शॉपिग फेस्टिवल के चुनिंदा दुकान की बढ़ने लगी है रौनक, महिलाएं कर रहीं जमकर खरीदारी

दरभंगा : शॉपिंग फेस्टिवल के तीसरे दिन से ही दुकानों में चमक-दमक बढ़ने लगी है. गुरुवार को शहर के इन चुनिंदा दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल काफी अधिक देखी गयी. गौरतलब है कि आपका पंसदीदा अखबार प्रभात खबर पिछले चार वर्षों से त्याहारों के मौके पर खरीदारी करने वाले ग्राहक के लिए एक विशेष योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:49 PM

दरभंगा : शॉपिंग फेस्टिवल के तीसरे दिन से ही दुकानों में चमक-दमक बढ़ने लगी है. गुरुवार को शहर के इन चुनिंदा दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल काफी अधिक देखी गयी. गौरतलब है कि आपका पंसदीदा अखबार प्रभात खबर पिछले चार वर्षों से त्याहारों के मौके पर खरीदारी करने वाले ग्राहक के लिए एक विशेष योजना चला रहा है.

जैसे-जैसे यह कारवां बढ़ता गया, शाॅपिंग फेस्टिवल कामयाब होता गया. इस वर्ष भी आप अपने जरूरत की चीजों की खरीदारी कर विजेता बन सकते है. खास बात यह है कि इस बार शहर के साथ-साथ गांव के ग्राहकों के लिए भी प्रभात खबर ने पहल की है. दरभंगा के अलावा बेनीपुर और बिरौल के सुपौल बाजार में दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. चुनिंदा दुकानों में आप मात्र दौ सौ रुपये की खरीदारी इनाम जीतने के हकदार बन सकते हैं.

शहर के इन चुनिंदा प्रतिष्ठानों में हर तरह के समान उपलब्ध हैं. शांपिग फेस्टिवल के सह प्रयोजक जीजे ज्वेलर्स एवं अग्रवाल साड़िज में ग्राहकों की भीड़ बेहतर देखी गयी. जी जे ज्वेलर्स में आप सोना, हीरा एवं चांदी की खरीदारी कर त्योहारों को खास बना सकते हैं. जय अलंकार ज्वेलर्स (लहेरियासराय) एवं अलंकार एण्ड सन्स ज्वेलर्स (लहेरियासराय) में सस्ते और महंगे जेवरात के सभी प्रकार के रेंज उपलब्ध है. वहीं रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (लहेरियासराय) भी ग्राहकों के लिए सज धज कर तैयार है. शहर के हृदय स्थली टावर स्थित पूनम वस्त्रालय, दुल्हन, सेठानी, अग्रवाल साड़िज एण्ड मेन्स वेयर, राकेश वस्त्रालय, रूपम साडीज एवं वाटिका साडीज में तरह-तरह के आकर्षक डिजाइन के साथ साड़ी, लहंगा, दुपट्टा उपलब्ध है.

टीवी, फ्रीज, वाॅशिंग मशीन लेना हो तो लहेरियासराय स्थित कृष्णा प्लाजा, पुष्पांजली में पहुंच सकते हैं. यहां आपको थ्री डी से एचडी टीवी के आकर्षक मॉडल उपलब्ध है. वहीं पूनम सिनेमा रोड स्थित राज इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कई भेराइटी के सोनी, सेमसंग और एलजी के टीवी, आयरन, फ्रीज सहित कई समान उपलब्ध हैं. कम्प्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए शहर के चर्चित दुकान नायक डाट कॉम में जाकर आप एक बार आकर्षक रेंज से प्रभावित हो सकते हैं.

अलुआ गद्दी टावर स्थित वेलकम रेडिमेड दुकान में बच्चों और युवक के लिए जींस, टी शर्ट, शर्ट के सस्ते रेंज उपलब्ध हैं. सोफा सेट, कुर्सी और गोदरेज के सभी रेंज के साथ ड्रीम हाउस ग्राहकों के लिए खुल गया है. वहीं यूनिक प्लास्टिक दुकान में अपने पसंद के प्लास्टिक के बने कई समान की खरीदारी आप कर सकते हैं. शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी ग्राहक की भीड़ अपने चुनिंदा दुकान में देखी गयी. आशापुर में पवन वस्त्रालय में ग्राहक को सभी प्रकार के नये कपड़ों का रेंज आकषित कर रहा है. सही दाम पर कपडों की खरीदारी आप यहां कर सकते हैं.

वहीं सुपौल बाजार में जय इलेक्ट्रॉनिक्स में भी ग्राहक की आवाजाही बेहतर रही. दुर्गा स्टील और फर्नीचर हाउस में रंग-बिरंग के टीवी, फ्रीज, वाॅशिंग मशीन सहित अपने जरूरत के समानों की खरीदारी कर सकते हैं. जबकी मां भगवती ऑटो मोबाइल सुपौल बाजार डुमरी रोड में पहुंचकर ग्राहक आकर्षक दोपहिया वाहन खरीद रहे हैं. ग्राहक अपने पसंदीदा दुकान में खरीदारी करने के बाद 5676774 पर प्रभात खबर की ओर से आवंटित किये गये दुकान नम्बर और अपना नाम लिखकर एसएमएस करना नही भूले.

Next Article

Exit mobile version