प्रेक्षक ने की चुनाव कार्य की समीक्षा
प्रेक्षक ने की चुनाव कार्य की समीक्षा बहेड़ी. हायाघाट विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक एलएस केन ने गुरुवार को चुनाव कार्य की समीक्षा की. उन्होंने एआरओ सह बीडीओ एवं थानाघ्यक्ष से तैयारी को लेकर बूथों की स्थिति एवं लगाये गये चेक पोस्ट एवं सहायक बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने समीक्षा के दौरान बीडीओ […]
प्रेक्षक ने की चुनाव कार्य की समीक्षा बहेड़ी. हायाघाट विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक एलएस केन ने गुरुवार को चुनाव कार्य की समीक्षा की. उन्होंने एआरओ सह बीडीओ एवं थानाघ्यक्ष से तैयारी को लेकर बूथों की स्थिति एवं लगाये गये चेक पोस्ट एवं सहायक बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने समीक्षा के दौरान बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने समीक्षा के दौरान हायाघाट विधान सभा के 136,176,191, 197 एवं 209केन्द्र पर 1600 से अधिक मतदाता रहने पर सहायक केन्द्र बनाने की जानकारी दी. वही थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बहेड़ी सिंघिया पथ में थाना मोड़, बहेड़ी बहेड़ा पथ में हाईस्कूल के निकट एवं बहेड़ी लहेरियासराय पथ में कोसी प्रोजेक्ट में चेक पोस्ट बहाल कराने की बात कही. उन्होंने दो जिले के सीमावर्ती पथ बहेड़ी रोसड़ा पथ में चेक पोस्ट बहाल कराने की दिशा में कार्यवाही आरंभ करने की बात कही. प्रेक्षक श्री केन ने इन चेक पोस्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहन चेकिंग एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया.