मानवाधिकार संरक्षण प्रतष्ठिान ने चलाया जागरूकता अभियान
बहेड़ी : रमौली महादलित टोले पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र की सफलता के लिए शत प्रतिशत मतदान को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत अधिकारों में मतदान का अधिकार विशिष्ट स्थान रखता है. […]
बहेड़ी : रमौली महादलित टोले पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र की सफलता के लिए शत प्रतिशत मतदान को आवश्यक बताया.
उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत अधिकारों में मतदान का अधिकार विशिष्ट स्थान रखता है. इस लिए जाति, धर्म, क्षेत्रीयता, लोभ आदि से उठ कर निष्पक्ष भाव से 5 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर अधिक से अधिक भागीदारी दिखा कर इसे सफल बनावें. दर्शन राम की अध्यक्षता में लक्ष्मी राम, गणेशी पासवान, राम सकल शर्मा, विश्वनाथ सदा आदि ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.