नामांकन से इनकार पर भड़के समर्थक, बिगड़ी इजहार की तबीयत

बिरौल : गौड़ाबौराम के निवर्तमान विधायक डॉ इजहार अहमद की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गयी. पीएचसी में भर्ती कराये जाने के बाद वहां से चिकित्सकों ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया. एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि डॉ अहमद का टिकट पार्टी ने इस चुनाव में काट दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:21 PM

बिरौल : गौड़ाबौराम के निवर्तमान विधायक डॉ इजहार अहमद की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गयी. पीएचसी में भर्ती कराये जाने के बाद वहां से चिकित्सकों ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया. एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

उल्लेखनीय है कि डॉ अहमद का टिकट पार्टी ने इस चुनाव में काट दिया. उनकी जगह बहादुरपुर के निवर्तमान विधायक मदन सहनी को सिम्बॉल दे दिया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श कर निर्दल चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. इस बीच उन्होंने 15 अक्टूबर को नामांकन का एलान कर दिया.

सारी तैयारी हो गयी. कार्यकर्ताओं की मानें तो गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने समर्थकों को नामांकन स्थल पर बुला भी लिया. उत्साह से लबरेज सभी वहां पहुंचे. वहां पर डॉ अहमद ने पार्टी आलाकमान से आगे दूसरा महत्वपूर्ण पद देने का आश्वासन मिलने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और नामांकन से इनकार कर दिया.

इसपर उनके समर्थक भड़क उठे और उन्हीं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जिंदाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगा कार्यकर्ता उनके निर्णय के प्रति विरोध जता रहे थे. इसी बीच अचानक डॉ अहमद वहीं गिर पड़े. सीने में दर्द की शिकायत पर तुरंत उन्हें पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार डीएमसीएच के बदले वे एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version