रासलीला में श्रद्धालुओं की भीड़
रासलीला में श्रद्धालुओं की भीड़ बेनीपुर. अमैठी, धेरुक, बेलौन, जरिसों, नवादा आदि स्थलों पर हो रहे दुर्गा सप्तशती पाठ से पूरा क्षेत्र धार्मिक माहौल से ओतप्रोत होने लगा है. जहां पूरा पूजा पंडाल को दुधियां रोशनी से चकाचक कर दिया गया है. वहीं शाम ढलते ही मां दुर्गा की संध्या पूजन के लिए श्रद्धालुओं की […]
रासलीला में श्रद्धालुओं की भीड़ बेनीपुर. अमैठी, धेरुक, बेलौन, जरिसों, नवादा आदि स्थलों पर हो रहे दुर्गा सप्तशती पाठ से पूरा क्षेत्र धार्मिक माहौल से ओतप्रोत होने लगा है. जहां पूरा पूजा पंडाल को दुधियां रोशनी से चकाचक कर दिया गया है. वहीं शाम ढलते ही मां दुर्गा की संध्या पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. बेनीपुर में दिन में रामलीला एवं रात में रासलीला में लोगों की भारी उमड़ने लगा है.