डकैती के तार समस्तीपुर से जुड़े दरभंगा/हायाघाट. जिले में लगातार चार दिनों तक हुई डकैती के मामले में पुलिस की सक्रियता ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले के तार बगल के समस्तीपुर से जुड़ने के भी संकेत मिल रहे हैं. हालांकि अपराधी जिले के बाहर के बताये जा रहे हैं. इस नजरिये से पुलिस ने अपने मुखिबरों को भी लगा दिया है. बताया जाता है कि लाइनर की भूमिका में जिले के कुछ अपराधियों के संलिप्त रहने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि गिरफ्तारी के पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है. हायाघाट .एपीएम थाना क्षेत्र में पिछले 13-14 अक्टूबर की रात थलवारा गांव के तमोलिया पोखर टोल में हुई डकैती (127 /15) के मामले में थाने की पुलिस ने 16 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के मुफस्सील थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र सुजीत राय को थलवारा स्थित करेह नदी के तटबंध किनारे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किये जाने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डकैती के तार समस्तीपुर से जुड़े
डकैती के तार समस्तीपुर से जुड़े दरभंगा/हायाघाट. जिले में लगातार चार दिनों तक हुई डकैती के मामले में पुलिस की सक्रियता ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement