पोस्टल बैलेट में त्रुटि सुधार के लिए भेजे जा रहे मैसेज

पोस्टल बैलेट में त्रुटि सुधार के लिए भेजे जा रहे मैसेज दरभंगा. सेवारत कर्मियाें और चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मी के द्वारा भरे गये पोस्टल बैलेट के प्रपत्र में गड़बड़ी पाये जाने पर त्रुटिपूर्ण प्रपत्रों को विभाग के वरीय अधिकारी को लौटा दिया गया है. साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि त्रुटियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:22 PM

पोस्टल बैलेट में त्रुटि सुधार के लिए भेजे जा रहे मैसेज दरभंगा. सेवारत कर्मियाें और चुनावी ड्यूटी में लगाये गये कर्मी के द्वारा भरे गये पोस्टल बैलेट के प्रपत्र में गड़बड़ी पाये जाने पर त्रुटिपूर्ण प्रपत्रों को विभाग के वरीय अधिकारी को लौटा दिया गया है. साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि त्रुटियों को उन्हीं प्रपत्रों में सही कर 20 अक्टूबर जमा करा दिये जायें. इस आशय का मैसेज मोबाइल पर पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की ओर से रविवार को जारी किया गया है. मैसेज में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण उहापोह की स्थिति बन गयी. इस जिज्ञासा को लेकर मैसेज पानेवाले कर्मियाें ने अखबार के दफ्तर की घंटी बजाई. वाकये की जानकारी देने पर पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग के अधिकारी श्याम किशोर प्रधान ने स्पष्ट करते हुए बताया कि कर्मियों द्वारा प्रपत्र भरने के क्रम में कुछ गड़बड़ियां पायी गयी है. त्रुटिपूर्ण प्रपत्रों को संबंधित कर्मी के विभाग के वरीय अधिकारी को लौटाकर दुरुस्त कराने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कर्मी नया प्रपत्र नहीं भरेंगे पुराने प्रपत्र में ही गलतियों को ठीक कर 20 अक्टूबर तक जमा करा देंगे.

Next Article

Exit mobile version