कर्मियों के प्रशक्षिण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन दरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग निदेश पर चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले माईक्रो ऑर्ब्जबर, मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माईक्रो ऑर्ब्जबर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय एवं तिथि में प्रशासन की ओर से […]
कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन दरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग निदेश पर चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले माईक्रो ऑर्ब्जबर, मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माईक्रो ऑर्ब्जबर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय एवं तिथि में प्रशासन की ओर से आंशिक संशोधन किया गया है. पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम,द्वितीय,तृतीय मतदान पदाधिकारी को जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण देने के लिए संशोधित प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि 25 अक्टूबर को पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण 15-15 की संख्या में पूर्वाह्न 10़00 बजे से +2 शफी मुस्लिम हाईस्कूल लहेरियासराय एवं डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज, लहेरियासराय में मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जायेगा. जबकि 26 को को द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण 15-15 की संख्या में इसी जगह पर दिया जायेगा. 2 नंवबर को सभी आरओ, सभी एआरओ,मास्टर ट्रेनर, वीवीपैट कर्मी, बीएलई इंजीनियर को जिला स्तरीय तृतीय प्रशिक्षण 350 की संख्या में डीएमसीएच ऑडिटोरियम लहेरियासराय में दिया जायेगा. इसी दिन मतगणना पर्यवेक्षक,मतगणना सहायक,मतगणना माईक्रो ऑर्ब्जबर को जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 500 की सख्ंया में डीएमसीएच ऑडिटोरियम,लहेरियासराय में होगा. 3नवंबर को प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को जिला स्तरीय तृतीय प्रशिक्षण 675 की संख्या में पूर्वाह्न 11 से 4 बजे तक डीएमसीएच ऑडीटोरीयम में होगा.