तीन मनचले पुलिस के हवाले
तीन मनचले पुलिस के हवाले बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के घाेंघिया के लोगाें ने शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन मनचले को पकड़कर बहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में धराये युवकों ने अपना नाम प्रकाश कुमार सहनी, संदीप कुमार शर्मा एवं प्रभाष सहनी सभी मनीगाछी थानाक्षेत्र के […]
तीन मनचले पुलिस के हवाले बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के घाेंघिया के लोगाें ने शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन मनचले को पकड़कर बहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में धराये युवकों ने अपना नाम प्रकाश कुमार सहनी, संदीप कुमार शर्मा एवं प्रभाष सहनी सभी मनीगाछी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक को जगदीशपुर के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी की टोह में ये लोग यहां तक आया था. वहीं बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.