चेन पुलिंग में तीन गिरफ्तार
चेन पुलिंग में तीन गिरफ्तार दरभंगा. आनंद बिहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस से तीन यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि राजनगर व खजौली स्टेशनाें के बीच इन तीनाें ने ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन में सवार स्कॉट पार्टी के जवानों ने तीनों को तत्काल […]
चेन पुलिंग में तीन गिरफ्तार दरभंगा. आनंद बिहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस से तीन यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि राजनगर व खजौली स्टेशनाें के बीच इन तीनाें ने ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन में सवार स्कॉट पार्टी के जवानों ने तीनों को तत्काल धर दबोचा. सभी को समस्तीपुर भेजा जा रहा है.