विकास के नाम पर मतदान करेंगे पोखरामवासी बिरौल. चुनाव आते ही हर जुबान पर विकास का नारा चढ़ गया है. सड़क, बिजली, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रमुख मुद्दा बनता नजर आ रहा है. क्षेत्र का एक गांव है पोखराम. यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज बना हुआ है. आज भी क्षेत्रवासियों के लिए कठपुलिया ही सहारा है. बिरौल प्रखंड के पोखराम गांव की आबादी लगभग 20 हजार है. इसी वजह से इस गांव को दो पंचायतों में बांटा गया है. एक पोखराम उत्तरी तो दूसरा पोखराम दक्षिणी. दोनों पंचायत का मुख्य रास्ता यही है. साथ ही इसी पुल से होकर ही प्राथमिक, मध्य और उच्चविद्यालय बच्चे जाते हैं.इस पुल की स्थिति ऐसी है कि कई बार बच्चों के पैर भी फंस जाते हैं. स्थानीय अध्यक्ष राजीव चौधरी बताते हैं कि इतनी बड़ी आबादी वाले गांव का समुचित विकास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी ने आज तक इस ओर तव्वजो नहीं दी. इसी का नतीजा गांववासी भुगत रहे हैं. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के पोखराम दोनों पंचायत बड़ी आवादी वाले गांव हैं. इसके अधिकांश सड़क जर्जर हो चुके हैं. करीब एक दर्जन पंचायत के लोग इसी गांव की सड़कों से होकर अनुमंडल मुख्यालय आते-जाते हैं. यह कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्राधीन है. लोग मान रहे हैं कि जनप्रतिनिधि अच्छे चुने जायें तो विकास हो सकता है. इस गांव में अस्पताल है, पंरतु चिकित्सा सुविधा समुचित नहीं मिल पाती. शिक्षा व्यवस्था भी बेपटरी से उतर चुकी है. लोगाें को उम्मीद है कि इस गांव के दिन जरूर बहुरेंगे.
BREAKING NEWS
विकास के नाम पर मतदान करेंगे पोखरामवासी
विकास के नाम पर मतदान करेंगे पोखरामवासी बिरौल. चुनाव आते ही हर जुबान पर विकास का नारा चढ़ गया है. सड़क, बिजली, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रमुख मुद्दा बनता नजर आ रहा है. क्षेत्र का एक गांव है पोखराम. यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहताज बना हुआ है. आज भी क्षेत्रवासियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement