अंतिम दिन तीन ने नाम लिये वापस

अंतिम दिन तीन ने नाम लिये वापस मैदान में डटे रहेंगे 131 प्रत्याशी, मिला चुनाव चिह्नदरभंगा. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा चुनाव में नामांकन करनेवाले तीन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा वापस ले लिया. ये सभी अलग अलग विधानसभा से जुड़े हैं. नाम वापसी के बाद अब कुल 131 प्रत्याशी दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

अंतिम दिन तीन ने नाम लिये वापस मैदान में डटे रहेंगे 131 प्रत्याशी, मिला चुनाव चिह्नदरभंगा. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा चुनाव में नामांकन करनेवाले तीन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा वापस ले लिया. ये सभी अलग अलग विधानसभा से जुड़े हैं. नाम वापसी के बाद अब कुल 131 प्रत्याशी दस विधानसभा क्षेत्र में अपने भाग्य को आजमायेंगे. देखना यह होगा कि जनता किसको सिर पे बिठाती है तो किसे जमीन पर. नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद मैदान में शेष बचे निर्दलीय अथवा अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया गया. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंकने की शुरुआत कर दी है.झामुमो प्रत्याशी सहित दो निर्दलीयों ने लिये नाम वापसबेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल करनेवाले राजाराम झा ने नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को नाम वापस ले लिया. इसी क्रम में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राघव आचार्य तथा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करनेवाले बद्री यादव ने भी अंतिम दिन नाम वापस ले लिया. इसकी पुष्टि तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने करते हुए कहा कि शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है और उन सबों को चुनाव प्रचार करने की अनुमति दे दी गयी है. सात विधानसभा क्षेत्र से कोई नाम वापसी नहींनाम वापसी के अंतिम दिन अपराह्न तीन बजे तक सात विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. इसमें कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा क्षेत्र, जाले विधानसभा क्षेत्र, केवटी विधानसभा क्षेत्र, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा विधानसभा क्षेत्र और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के नाम शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही मान्यता प्राप्त दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क अभियान तेज कर दिया है.बहादुरपुर और दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 15-15 उम्मीदवारों का होगा फैसलानाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेकर पहुंच गये हैं. उन्हें जनता को अपने चुनाव चिह्न के बारे में बता कर मतदान करने के लिए आरजू मिन्नत करने की अनुमति मिल गयी है. नाम वापसी के बाद मैदान में डटे रहने वाले कुल 131 प्रत्याशियों की सूची में बहादुरपुर, दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 15-15 प्रत्याशी दमखम ठोक रहे हैं. प्रत्याशियों की सूची में कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 13, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से 13, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 11, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 12, हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से 14, केवटी विधानसभा क्षेत्र से 13 और जाले विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version