धार्मिक समभाव का पेश कर रहे मिशाल
धार्मिक समभाव का पेश कर रहे मिशाल बहेड़ी. एक तरफ पूजा पंडालों से मां का जयकारा गूंज रहा है तो दूसरी ओर मुर्हरम के नगारों के स्वर गूंज रहे हैं. सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल में दोनों उत्सव मानाकर सामाजिक व धार्मिक समभाव की मिशाल क्षेत्रवासी प्रस्तुत करे रहे हैं. प्रखंड के बाजार सहित सनखेरहा, पघारी, […]
धार्मिक समभाव का पेश कर रहे मिशाल बहेड़ी. एक तरफ पूजा पंडालों से मां का जयकारा गूंज रहा है तो दूसरी ओर मुर्हरम के नगारों के स्वर गूंज रहे हैं. सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल में दोनों उत्सव मानाकर सामाजिक व धार्मिक समभाव की मिशाल क्षेत्रवासी प्रस्तुत करे रहे हैं. प्रखंड के बाजार सहित सनखेरहा, पघारी, बलिगांव, बघौनी, भच्छी, हावीडीह सहित अन्य गांव में दोनों समुदाय के उत्सव से लोग एकता की मिशाल दे रहे हैं. सभी एक-दूसरे की मदद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.