जाले में एसएसबी ने संभाली सुरक्षा की कमान
जाले में एसएसबी ने संभाली सुरक्षा की कमान जाले. विधान सभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवानों ने यहां कमान संभाल ली है़ जवानों ने सोमवार को एसआई राज कुमार राय और एएसआई हरिद्वार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में जाले पश्चिमी और जाले दक्षिणी पंचायत में फलैग मार्च किया़ इससे पूर्व बीएसएस की दो टोली […]
जाले में एसएसबी ने संभाली सुरक्षा की कमान जाले. विधान सभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवानों ने यहां कमान संभाल ली है़ जवानों ने सोमवार को एसआई राज कुमार राय और एएसआई हरिद्वार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में जाले पश्चिमी और जाले दक्षिणी पंचायत में फलैग मार्च किया़ इससे पूर्व बीएसएस की दो टोली यहां पहुंची़ बीडीओ रागिणी साहु ने बताया कि एक टोली को पकटोला के मध्य विद्यालय और दूसरी टोली को कमतौल बालक मध्य विद्यालय में ठहराया गया है़ बीडीओ ने बताया कि जवान सभी पर्व के साथ साथ चुनाव तक क्षेत्र की विधि व्यवस्था की निगरानी करेंगे़