नीतीश ने खुद बना लिया चुनाव को जीवन-मरण का सवाल : रामलाल भाजपा के संगठन मंत्री ने की विधानसभा प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के संग बैठक चुनाव को ले बूथ स्तर पर बैठक का दिया निर्देश दरभंगा. आसन्न चुनाव को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में भाजपा लगी हुई है. इस कड़ी में सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही इस चुनाव को अपने लिए जीवन-मरण का सवाल बना लिया. पिछले चुनाव में मिले जनादेश की अवहेलना कर वे खुद गंठबंधन से अलग हुए और जंगलराज के पुरोधा की शरण में चले गये. मौके पर उन्होंने सांसद, विधानसभा प्रभारी, चुनाव अभिकर्ता, संयोजक, अप्रवासी कार्यकर्ता समन्वयक, जिला महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, विधान परिषद सदस्य सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. इस दौरान जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की. क्षेत्र के राजनीतिक हालात व समीकरण की जानकारी ली. इसी आधार पर नयी रणनीति के तहत निर्देश भी दिये. उन्होंने बूथ स्तर पर बैठक करने पर विशेष जोर दिया. मौके पर प्रदेश महामंत्री नारायण पंचौलिया, प्रदेश संगठन महामंत्री शिवनारायण भी मौजूद थे. मौके पर विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए वक्ताओ ंने कहा कि दो चरणों में अपनी पराजय के मिल रहे संकेत के कारण वे लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. मतदाताओं को मुद्दे से भटकाने की कोशिश में जुट हैं. जिला प्रभारी घनश्याम राय के संचालन में सुफल झा, संजय सरावगी, अशोक यादव, मिश्री लाल यादव, जीवेश मिश्र, आरके चौधरी, सुनील सिंह, अरूण सिंह, रामचंद्र प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
नीतीश ने खुद बना लिया चुनाव को जीवन-मरण का सवाल : रामलाल
नीतीश ने खुद बना लिया चुनाव को जीवन-मरण का सवाल : रामलाल भाजपा के संगठन मंत्री ने की विधानसभा प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के संग बैठक चुनाव को ले बूथ स्तर पर बैठक का दिया निर्देश दरभंगा. आसन्न चुनाव को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में भाजपा लगी हुई है. इस कड़ी में सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement