भाजपाइयों को फोन पर मिल रही धमकी
भाजपाइयों को फोन पर मिल रही धमकी जिला कोषाध्यक्ष ने नगर थाना में दिया आवेदन दरभंगा. चुनाव का पारा चढ़ने के साथ ही कई हथकंडे भी सामने आने लगे हैं. सोमवार को भाजपा के दो नेता व कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दिये जाने का मामला सामने आया. इसको लेकर जिला कोषाध्यक्ष श्याम कुमार पंसारी […]
भाजपाइयों को फोन पर मिल रही धमकी जिला कोषाध्यक्ष ने नगर थाना में दिया आवेदन दरभंगा. चुनाव का पारा चढ़ने के साथ ही कई हथकंडे भी सामने आने लगे हैं. सोमवार को भाजपा के दो नेता व कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दिये जाने का मामला सामने आया. इसको लेकर जिला कोषाध्यक्ष श्याम कुमार पंसारी ने नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि उनके दो मोबाइल नंबर पर 07387657899 से फोन आया. इसमें छेड़खानी का आरोप लगाते हुए वारंट निर्गत होने की बात कही. इसके बाद होटल में मिलने के लिए कहा गया. साथ ही धमकी दी गयी कि दोपहर 12 बजे तक नहीं मिले तो जान से मार सकते हैं. वहीं पार्टी के सक्रिय सदस्य विवेक कुमार बजाज के मोबाइल पर भी फोन आया. वे रिसीव नहीं कर सके. बाद में जब कॉल बैक किया तो कहा गया कि श्याम पंसारी को ठिकाना लगाने के बाद तुम्हें देखेंगे. दोनों नंबर एक ही था. श्री पंसारी ने कहा है कि वे शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव सहयोगी भी हैं. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि अपराधी तत्व चुनाव से भटकाने के लिए इस तरह की धमकी दे रहें हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय ने पूछने पर बताया कि मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाया जा रहा है. छानबीन शुरू कर दी गयी है.