सिंह पर एक कमल राजित ताहि उपर भगवती

सिंह पर एक कमल राजित ताहि उपर भगवती पट खुलते ही माता के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़शाम ढलते ही श्रद्धालुओं से पट गये पूजा-पंडालफोटो. परिचय. दरभंगा: मां के दर्शन के लिए आकुल भक्तों की आस मंगलवार को पट खुलते ही पूरी हो गयी. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के दर्शन व पूजन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

सिंह पर एक कमल राजित ताहि उपर भगवती पट खुलते ही माता के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़शाम ढलते ही श्रद्धालुओं से पट गये पूजा-पंडालफोटो. परिचय. दरभंगा: मां के दर्शन के लिए आकुल भक्तों की आस मंगलवार को पट खुलते ही पूरी हो गयी. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा-पंडाल भक्तों की भीड़ से पट गया. श्रद्धा के साथ लोगों ने मां की पूजा-अर्चना की. वहीं कई महिलाओं ने मैया का खोंइछा भी भरा. इधर शाम ढलते ही शहर की सड़कें जहां भक्तों की भीड़ से गुलजार हो उठा, वहीं पूजा समितियों की ओर से की गयी भव्य सजावट से पूरा शहर दूल्हन की तरह सजा नजर आने लगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. समिति के वोलेंटियर भी इसमें निष्ठा के साथ सक्रिय दिखे. मंगलवार की सुबह बेलतोड़ी के पश्चात पूजन स्थल पर विधिवत माता की आराधाना की गयी. इसके बाद शास्त्रीय विधान के अनुरूप माता का चक्षु दान किया गया. चक्षु दान के साथ ही मां का पट भक्तों के लिए खुल गया. माता रानी का जयकारा लगाते हुए पट खोला गया. एक बारगी पूरा वातावरण मां के जयकारे से अनुगूंजित हो उठा. माता की भव्य प्रतिमा क ा दर्शन होते ही भक्तों का रोम-रोम पुलिकित हो गया. शहर के कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, धर्मपुर, दरभंगा जंकशन, जंकशन के समीप महावीर चौक, दोनार, बेता, अललपट्टी, कादिराबाद, हसनचक, दरभंगा टावर, आजमनगर, उर्दू, मौलागंज, चट्टी चौक, केएम टैंक, सैदनगर समेत सभी पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भक्ति छलक उठी. देखते ही देखते माता के दर्शन के लिए कतार सी लग गयी. अष्ट व दस भुजाधारी शक्ति स्वरूपा भगवती दुर्गा के समक्ष भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आराधना की. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा.शहर में इस बार भी माता की भव्य प्रतिमा स्थापित हैं. कहीं मां शेर पर सवार होकर महिषासुर का संहार कर रहीं हैं तो कहीं हाथ में चंड-मुंड का सिर हाथ में लिए आसुरी शक्ति का विनाश कर रही हैं. कहीं माता अष्टभुजी हैं तो कहीं दश भुजाओं वाली माता की प्रतिमा स्थापित है. इन प्रतिमाओं के दर्शन व पूजन के लिए पट खुलने के बाद से ही रेला उमड़ने लगा. शाम ढलते ही पूजा-पंडाल भक्तों की भीड़ से पट गये. लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. सबसे अधिक भीड़ हसनचक, कादिराबाद, कटहलवाड़ी, दोनार, उर्दू, केएम टैंक, सैदनगर आदि में नजर आयी. इन जगहांे पर भक्तों की लंबी कतार लगी रही.

Next Article

Exit mobile version