आचार संहिता का करें सख्ती से पालन : डीएम

आचार संहिता का करें सख्ती से पालन : डीएम फोटो:::6परिचय : वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते डीएम * जिलाधिकारी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा दरभंगा : कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में विभिान्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

आचार संहिता का करें सख्ती से पालन : डीएम फोटो:::6परिचय : वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते डीएम * जिलाधिकारी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा दरभंगा : कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में विभिान्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों की गहन समीक्षा करते हुए वरीय अधिकारियों को निर्देश दिये. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करवाने का निदेश डीएम ने दिया. वहीं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधा के तहत शौचालय, पेयजल, रैम्प, शेड एवं विद्युत आपूर्त्ति की व्यवस्था निश्चित रूप से कर लेने को कहा. डीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के संबंध में विस्तार से बताते हुए निर्देश दिया कि पुख्ता तैयारी अभी से ही सुनिश्चित करें. वाहन कोषांग को आवश्यकतानुसार वाहनों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत वाहन सुरक्षित रखने का निदेश दिया गया. पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले कर्मियों के लिए + 2 शफी मुस्लिम हाई स्कूल प्रागंण में फैसिलीटेशन सेन्टर बनाया जायेगा. बैठक में सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version