लगातार हो रही डकैती की घटना से सहमे हैं भैरोपट्टी के लोग

बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के वाजितपुर पंचाायत के भैरोपट्टी गांव में लगातार हुई डकैतियों के चलते स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठना शुरू कर दिया है. डकैती को लेकर भैरोपट्टी गांव के लोग रतजगा करते रहते हैं. रविवार को हुई डकैती मामले में लालबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के वाजितपुर पंचाायत के भैरोपट्टी गांव में लगातार हुई डकैतियों के चलते स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठना शुरू कर दिया है.

डकैती को लेकर भैरोपट्टी गांव के लोग रतजगा करते रहते हैं. रविवार को हुई डकैती मामले में लालबाबू यादव की पत्नी अनिता देवी के बयान पर एफआइआर 350/15 अंकित किया जा चुका है. इधर थानाध्यक्ष डीएन मंडल से इस मामले में पूछने पर उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर बहुत सारे लोगों से पूछताछ कर छोड़ दिया जाता है.

हालांकि श्री मंडल इस घटना के मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो थाना की पुलिस रात्रि गश्ती करती तो डकैती की घटना नहीं होती. मालूम हो कि भैरोपट्टी गांव में रविवार की रात ही कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों ने लालबाबू यादव के घर में घुसकर लूटपाट किया था.

उनकी पत्नी अनिता देवी के एक दूधमुंहे बच्चे की गर्दन पर धारदार हंयिा रखकर लूटा था. इस घटना से पूर्व डीएमसी स्टेट बैंक शाखा के चीफ मैनेजर वीरेंद्र कुमार एवं एक अन्य के घर में घुसकर कच्छा-बनियान के सदस्यों ने डकैती किया था. इसके बाद से भैरोपट्टी सहित अन्य मुहल्ले में कच्छा-बनियान गिरोह के लोग सक्रिय हो गये हैं. वहीं स्थानीय लोग थाना के पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version