सिया समुदाय के लोगों ने मनाया नोहा मातम

सिया समुदाय के लोगों ने मनाया नोहा मातम खुद को लहूलुहान कर मनाया मुहर्रमफोटो. 4 व 5परिचय. नोहा मातम करते सिया समुदाय के लोग व मौजूद भीड़.हायाघाट. मुहर्रम की दसवीं पर शनिवार को चन्दनपट्टी गांव में सिया समुदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह अलम, जुलफेकार, ताजिया, निशान के साथ बारगाहे हुसैनी से मातमी जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

सिया समुदाय के लोगों ने मनाया नोहा मातम खुद को लहूलुहान कर मनाया मुहर्रमफोटो. 4 व 5परिचय. नोहा मातम करते सिया समुदाय के लोग व मौजूद भीड़.हायाघाट. मुहर्रम की दसवीं पर शनिवार को चन्दनपट्टी गांव में सिया समुदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह अलम, जुलफेकार, ताजिया, निशान के साथ बारगाहे हुसैनी से मातमी जुलूस निकाला़ जुलूस की शक्ल में सिया समुदाय के लोग नोहा मातम, जंजीरी मातम, ब्लेड मातम करते हुए दो घंटे बाद पुन: इमामबारा पहुंचे़ मुहर्रम पर्व के संबंध में बताया जाता है कि इमाम हुसैन और करबला के 72 शहीदों की याद में मुहर्रम पर्व मनाया जाता है़ इमाम हुसैन सत्य और अहिंसा के पुजारी थे़ वे उसूल, न्याय, धर्म, सदाचार और ईश्वर के प्रति अटूट आस्था को अपने जीवन का आदर्श बताते थे, इसलिए हर इन्सान को उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए़ दोपहर बाद पुन: जुलूस इमामबाड़े से निकल कर कर्बला पहुंचा, जहां सेहरा दफन किया गया़ मौके पर वरीय उप समाहर्ता अमन कुमार सुमन, सीओ संजय कुमार, इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, मुखिया सच्चिदानन्द झा, विजय पासवान, सैयद अजहर अली, सैयद शोयेब रजा, तनवीर जाफरी, मसेफ शेर, खुर्शीद आलम, एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार, पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे़ शांति व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में बीएसएफ के जवान, पुलिस लाईन से पुलिस बल, व्रज वाहन व महिला पुलिस तैनात किया गया था़ दूसरी ओर अकबरपुर व शिवौसिंगपुर से निकले ताजिया का मिलान भी चन्दनपट्टी में हुआ़ हायाघाट थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पश्चिमी विलासपुर, नैयाम, बासंडीह, बैंता, धोवोपुर बनसारा आदि जगहों से भी शांति पूर्वक ताजिया निकाला गया़

Next Article

Exit mobile version