वृंदा व प्रकाश करात की सभा 30 को
वृंदा व प्रकाश करात की सभा 30 को दरभंगा. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सांसद वृंदा करात और पूर्व सचिव प्रकाश करात 30 अक्टूबर को दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. माकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने बताया कि पूर्व सांसद वृंदा करात की सभा 30 अक्टूबर को संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान […]
वृंदा व प्रकाश करात की सभा 30 को दरभंगा. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सांसद वृंदा करात और पूर्व सचिव प्रकाश करात 30 अक्टूबर को दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. माकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने बताया कि पूर्व सांसद वृंदा करात की सभा 30 अक्टूबर को संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में अपराह्न 12 बजे से आयोजित है, जबकि पूर्व सचिव प्रकाश करात की सभा इसी दिन बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के अरैली और बिरनियां में होगी.