\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमुहर्रम :::
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमुहर्रम :::बहेड़ी. प्रखंड के बहेड़ी बाजार सहित बघौनी, इनाई, गंगदह, हावीडीह, सुसारी, बलिगांव, दाईंग, बघरा, अटहर, सनखेरहा, खरारी एवं हथौड़ी सहित 26 लाईसेंसी अखाड़ों पर ताजिया मिलान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. इस मौके पर लोगों ने बाजार के महावीरजी चौराहे पर ज्योति नगर झुग्गी, बहेड़ी पूर्वी एवं पश्चिमी टाले से निकले ताजिये के साथ पारंपरिक […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमुहर्रम :::बहेड़ी. प्रखंड के बहेड़ी बाजार सहित बघौनी, इनाई, गंगदह, हावीडीह, सुसारी, बलिगांव, दाईंग, बघरा, अटहर, सनखेरहा, खरारी एवं हथौड़ी सहित 26 लाईसेंसी अखाड़ों पर ताजिया मिलान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. इस मौके पर लोगों ने बाजार के महावीरजी चौराहे पर ज्योति नगर झुग्गी, बहेड़ी पूर्वी एवं पश्चिमी टाले से निकले ताजिये के साथ पारंपरिक हथियाराें से नुमाईशी खेल का प्रदर्शन किया. बाजार के महावीर चौक पर ताजिया मिलान देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. थनाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में केन्द्रीय पुलिस बल चौकसी में जुटी रही.