मौसम में बदलाव से बिजली आपूर्ति घटी
मौसम में बदलाव से बिजली आपूर्ति घटी फुल लोड आपूर्ति को ले नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दरभंगा. विगत चार दिनों से मौसम में आये बदलाव के कारण बिजली आपूर्ति में कमी आ गयी है. पिछले सप्ताह तक शहर में फुल लोड बिजली के लिए करीब 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती थी जो अब […]
मौसम में बदलाव से बिजली आपूर्ति घटी फुल लोड आपूर्ति को ले नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दरभंगा. विगत चार दिनों से मौसम में आये बदलाव के कारण बिजली आपूर्ति में कमी आ गयी है. पिछले सप्ताह तक शहर में फुल लोड बिजली के लिए करीब 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती थी जो अब घटकर 65 पर आ गयी है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में गंगवारा ग्रिड से 40 तथा रामनगर ग्रिड से 25 मेगावाट की आपूर्ति शहरी क्षेत्र के विभिन्न पावर सब स्टेशनों मेंं की जा रही है. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों ने पांचवें चरण के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के विभिन्न दलों के नेताओं के आगमन को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित बिजली आपूर्ति तथा उसके लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग के निर्देश दिये हैं. ग्रामीण क्षेत्र के पावर सब स्टेशनों में भी लाइन के नियमित देखरेख के निर्देश दिये गये हैं ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी प्रतिदिन दोनों ग्रिडों से बिजली आपूर्ति की विवरणी की जानकारी ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार सभी कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये हैं ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो. मुहर्रम को ले कई फीडरों की बिजली घंटों गुल दोपहर 3 से रात 10 बजे तक गुल रही बिजलीदरभंगा. मुहर्रम को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से निकलने वाले विभिन्न निशानों से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक फीडरों की बिजली शनिवार दोपहर 3 बजे से बंद है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास स्वयं इसकी मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं. दोनों सहायक अभियंता सहित सभी कनीय अभियंताओं को पावर सब स्टेशनों में अहर्निश ड्यूटी लगायी गयी है. आज दोपहर बाद सबसे पहले पंडासराय एवं शिवधारा फीडर की बिजली आपूर्ति एहतियात के तौर पर बंद कराया गया. शाम 4 बजे से डीएमसीएच के फीडर नंबर चार तथा अर्बन पावर सब स्टेशन के गुल्लोबाड़ा एवं दोनार फीडर के बिजली बंद करायी गयी. नाका नंबर 5 से किलाघाट, मिलान चौक तक 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन का जम्फर खोलकर दो स्पेन का तार भी हटा लिया गया है ताकि बड़े से बड़े निशान भी वहां आसानी से आ सके. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता श्री दास ने बताया कि राज 10 बजे तक ताजिया मिलान एवं उसका विसर्जन कार्य संपन्न होने के बाद ही इन फीडरों की बिजली चालू की जायेगी. निगम ने की विशेष प्रकाश की व्यवस्था मुहर्रम पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने विशेष प्रकाश की व्यवस्था की है. दरभंगा टावर के चारों ओर के अलावा टावर से किलाघाट, मिलान चौक होते हुए नाका 5, बाजितपुर पुल से मिलान चौक, भीगो हनुमान मंदिर से किलाघाट नीम चौक सहित कई छोटी सड़कों में भी प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा दरभंगा टावर एवं मिलान चौक पर भी पानी की व्यवस्था की गयी है. नगर अभियंता रतन किशोर सहित कई नगर निगम के अधिकारी उसकी नियमित मॉनिटरिंग में लगे हैं.