मलिकपुर में शिया मुसलमानों ने मातमी धुन में मनाया मुहर्रम
मलिकपुर में शिया मुसलमानों ने मातमी धुन में मनाया मुहर्रम फोटो: 2 और 3 मातमी धुन में मुहर्रम मनाते शिया मुसलमान.जाले. थाना क्षेत्र के क्षेत्र के कलवाड़ा और मलिकपुर गांव के शिया मुसलमानों ने शनिवार को मातमी धुन में पराम्परागत ढंग से मुहर्रम पर्व को मनाया़ वे लोग अपने हुसैन की शहादत को याद कर […]
मलिकपुर में शिया मुसलमानों ने मातमी धुन में मनाया मुहर्रम फोटो: 2 और 3 मातमी धुन में मुहर्रम मनाते शिया मुसलमान.जाले. थाना क्षेत्र के क्षेत्र के कलवाड़ा और मलिकपुर गांव के शिया मुसलमानों ने शनिवार को मातमी धुन में पराम्परागत ढंग से मुहर्रम पर्व को मनाया़ वे लोग अपने हुसैन की शहादत को याद कर रहे थे़ बूढ़े, बच्चे, नौ जवान सभी अपने अपने शरीर पर चेन, तलवार, खंजर आदि से घायल कर अपने को यातना दे रहे थे़ इसके अलावे रतनपुर, ब्रह्मपुर, कतरौल, जाले, दोघड़ा, लतराहा, बरैल आदि आदि गांवों में सुन्नी मुसलमानों द्वारा ताजिया निकाल कर रनों पर मिलान किया गया.