गामी ने किये गये विकास के नाम पर मांगा वोट \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::::14परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विधायक अमरनाथ गामी ने हरहच्चा पंचायत के यदु पिपरा, हरहच्चा, नवटोल एवं गुजरौली रमौली पंचायत के गुजरौली, रमौली, भंगही, साधोपुर, बरछिया, खर्रा, हरिनगर, गुआस, कोठरा, नटियाही, सिहुलीयाही, कटरिया सहित दर्जनों गांवों में जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चतुर्दिक विकास हुआ है. इस बार भी बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार की सरकार बननी तय है. श्री गामी ने पिछले पांच साल में किये गये कार्यो को गिनाते हुए लोगों से एक बार फिर विकास के नाम पर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य बच गये हैं उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे. उनके साथ अमरनाथ सिंह, राम सुन्दर सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, रंजीत यादव, बाबू साहेब, कन्हैया सिंह, रामचन्द्र मुखिया, पप्पू सिंह, श्रीराम मास्टर साहेब, मिस्टर यादव, नारायण सिंह, संजय साह, निराला, पिताम्बर यादव, देवेन्द्र यादव, नारायण सिंह, जय किशोर यादव, राज किशोर, अधिवक्ता ललन कुमार, राम सेवक मंडल, राम देव राम, बेचन मुखिया, जीतेन्द्र मांझी, सुनील यादव, पूर्व मुखिया अरूण यादव, मुखिया पिताम्बर यादव, विनोद सिंह, रामाण साह, धनवाद साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गामी ने किये गये विकास के नाम पर मांगा वोट
गामी ने किये गये विकास के नाम पर मांगा वोट \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::::14परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विधायक अमरनाथ गामी ने हरहच्चा पंचायत के यदु पिपरा, हरहच्चा, नवटोल एवं गुजरौली रमौली पंचायत के गुजरौली, रमौली, भंगही, साधोपुर, बरछिया, खर्रा, हरिनगर, गुआस, कोठरा, नटियाही, सिहुलीयाही, कटरिया सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement