मुहर्रम की भीड़ में एक की मौत

मुहर्रम की भीड़ में एक की मौत बिरौल. सुपौल बाजार के शेखपुरा निवासी मो. हमीद के 20 वर्षीय पुत्र मो.चांद बाबू की मौत शनिवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान हो गयी. उसकी मौत को लेकर अलग-अलग तरह की जानकारी दी जा रही है. बताया गया कि वह सवारी गाड़ी पर सेट डीजे साउंड पर बैठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:44 PM

मुहर्रम की भीड़ में एक की मौत बिरौल. सुपौल बाजार के शेखपुरा निवासी मो. हमीद के 20 वर्षीय पुत्र मो.चांद बाबू की मौत शनिवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान हो गयी. उसकी मौत को लेकर अलग-अलग तरह की जानकारी दी जा रही है. बताया गया कि वह सवारी गाड़ी पर सेट डीजे साउंड पर बैठा था. इस बीच अचानक संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया. इसी दौरान पास ही करतब दिखा रहे एक युवक की तलवार उसके शरीर पर लग गयी. स्थानीय पुलिस ने तत्काल उसे नजदीक के क्लिीनिक में भरती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर, थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने डीजे से गिरने से मौत होने की पुष्टि की है. जबकि स्थानीय लोगाें के मुताबिक जिस समय मो. चांद नीचे गिरा, उस समय लोग जुलूस में दौड़कर आ रहे थे. इसी दौरान कुचलकर उसकी मौत हो गयी है. बताया जाता है कि सुपौल बाजार स्थित हाट गाछी में आधा दर्जन गांव से मुस्लिम समाज के लोग तजिया मिलान के लिए पहुंचते हैं. करीब शाम चार बजे सुपौल पंचायत के शेखपुरा से तजिया मिलान के लिए जुलुस निकला. जुलूस में डीजे भी था. डीजे पर मो. चांद बाबू बैठा था. इसी दौरान खेल धूप रहे युवक पर नजर पड़ी. उसका संतुलन बिगड़ गयी और वह नीचे गिरा. इधर इस सूचना फैलते ही सुपौल बाजार में मातम छा गया. उसी समय जो जहां से जुलूस आया उसे वहीं पर रोक दिया. मातम के चलते खेल को भी स्थगित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version