टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक फोटो :16परिचय : घटना स्थल क्षतिग्रस्त समग्री को देखते लोगबहेड़ी. सनखेरहा के कमलपुर टोले के मां भवानी गल्ला भंडार के एक गोदाम में शनिवार की देर रात आग लगने से लाखों के टेंट हाउस का सामग्री जल कर राख हो गया. रविवार की अहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:43 PM

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक फोटो :16परिचय : घटना स्थल क्षतिग्रस्त समग्री को देखते लोगबहेड़ी. सनखेरहा के कमलपुर टोले के मां भवानी गल्ला भंडार के एक गोदाम में शनिवार की देर रात आग लगने से लाखों के टेंट हाउस का सामग्री जल कर राख हो गया. रविवार की अहले सुबह गोदाम से निकल रहे धुआं को देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रतिष्ठान के संचालक को दी. खबर मिलते ही संचालक एवं कर्मियों ने गोदाम का ताला खोल स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया. प्रतिष्ठान के गेट पर धधकती आग के कारण आग बुझाने में भाड़ी परेशानी उठानी पड़ी. बाद में लोगों ने पश्चिमी हिस्से के एसबेस्टस की छत को तोड़ कर पानी डालना शुरु किया. अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. तब तक टेंट के उपयोग में आने वाली इलेक्टोनिक साज सज्जा, तोसक मसनद, कुर्सी, टेबुल, कपड़ा, बर्तन आदि चीजें जल चुकी थी. प्रतिष्ठान की दुर्गति देख कर संचालक सुगंधा देवी अपना होशो हवास गवां बैठी. लोगों के सात्वना के बाद होश में आने पर उसने इस अग्नि कांण्ड की सूचना स्थानीय बीडीओ ,सीओ व थानाघ्यक्ष को दी. अवर निरीक्षक आरके सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया. जिसमें घटना का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया गया. पंसस प्रेममाया देवी ने आपदा प्रबंधन विभाग की मार्ग निर्देशिका में संशोधन कर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के अग्नि पीड़ितों के लिए क्षतिपूर्ति अनुग्रह अनुदान दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version