मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया हनुमाननगर. प्रखण्ड के खपड़रा गांव में मानव जागरण उत्थान समिति के कार्यालय का उद्घाटन कर्मठ व समाज सेवी जय प्रकाश चौधरी ने किया. प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राकेश सहनी, सचिव उमेश राय, अजीत कुमार शर्मा, राजेश साफी,राम प्रमोद सहनी,रानी देवी,विपाशा देवी, पंचायत […]
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया हनुमाननगर. प्रखण्ड के खपड़रा गांव में मानव जागरण उत्थान समिति के कार्यालय का उद्घाटन कर्मठ व समाज सेवी जय प्रकाश चौधरी ने किया. प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राकेश सहनी, सचिव उमेश राय, अजीत कुमार शर्मा, राजेश साफी,राम प्रमोद सहनी,रानी देवी,विपाशा देवी, पंचायत सचिव सचिव राम नन्दन यादव की मौजूदगी में श्री चौधरी ने मतदाता जागरु कता अभियान भी चलाया गया और नोटा मत का प्रयोग नही हो इसके बारे मे जानकारी दी गयी.