आज सजेगी गीत-संगीत की महफिल
आज सजेगी गीत-संगीत की महफिल दरभंगा. डीएमसी ऑडिटोरियम में 27 अक्टूबर की शाम ‘जागु मतदाता जागु’ कार्यक्रम का आगाज स्वरकोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा करेंगी. संध्या छह बजे इस संगीतमय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल करेंगे. स्वीप कोषांग के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस खास कार्यक्रम में एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर के […]
आज सजेगी गीत-संगीत की महफिल दरभंगा. डीएमसी ऑडिटोरियम में 27 अक्टूबर की शाम ‘जागु मतदाता जागु’ कार्यक्रम का आगाज स्वरकोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा करेंगी. संध्या छह बजे इस संगीतमय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल करेंगे. स्वीप कोषांग के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस खास कार्यक्रम में एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर के रचित निर्वाचन से जुड़े गीतों की सीडी का लोकार्पण मुख्य अतिथि पद्मश्री शारदा सिन्हा के हाथों होगा. इस कार्यक्रम में ‘वोटमणि’ पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा. इस पुस्तक के लेखक आकाशवाणी के कलाकार मणिकांत झा हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में साक्षरता कला जत्था के द्वारा मतदाता को वोट करने की अपील की जायेगी. नटाराज डांस एकेडमी के कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर रेकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति भी होगी. कार्यक्रम में मैथिली गीतों की प्रस्तुति स्थानीय कलाकार के द्वारा होगा. पटना के आमंत्रित कलाकार भी इस जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में अपने गीतों का जलवा बिखेरेंगे. मुख्य अतिथि सह स्टेट आइकॉन पद्मश्री शारदा सिन्हा भी अपने मखमली आवाज से कार्यक्रम को यादगार बनायेंगी. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है.