बिजली आपूर्ति मांग पर अड़े नौडेगावासी

बिजली आपूर्ति मांग पर अड़े नौडेगावासी कहा, नहीं आयी बिजली तो नहीं करेंगे मतदानआज से विभाग शुरू कर सकता है कामफोटो. 17परिचय. बूथ के सामने प्रदर्शन करते ग्रामीण.बहेड़ी. बिजली नहीं तो वोट नहीं को लेकर नौडेगा गांव में सोमवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रर्दशन जारी रहा. बहेड़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

बिजली आपूर्ति मांग पर अड़े नौडेगावासी कहा, नहीं आयी बिजली तो नहीं करेंगे मतदानआज से विभाग शुरू कर सकता है कामफोटो. 17परिचय. बूथ के सामने प्रदर्शन करते ग्रामीण.बहेड़ी. बिजली नहीं तो वोट नहीं को लेकर नौडेगा गांव में सोमवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों का प्रर्दशन जारी रहा. बहेड़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक से चार तक के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. तीसरे दिन महिलाओं के साथ ग्रामीण गांव से प्रदर्शन करते हुए कुशवाहा चौक पर घंटों बिजली की मांग को लेकर अड़े रहे. मांग के आलोक में ग्रामीणों ने मतदान केन्द्र के सामने सहित कई अन्य जगहों पर बिजली नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर, होर्डिंग लटका कर वोट बहिष्कार का एलान पर खुद को अडिग दिखाया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख प्रशासनिक पहल पर बिजली विभाग के जेइ एवं अन्य कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. लोगों ने मतदान से पूर्व उपभोक्ताओं के घर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग पर अड़े रहे. जेइ रवींद्र कुमार ने कहा कि लोगों के आक्रोश को देखकर विभाग मंगलवार से पोल गाड़ने का काम शुरू कराने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version