कोजागरा आज तैयारी पूरी
कोजागरा आज तैयारी पूरी बेनीपुर. मिथिलांचल का लोक पर्व कोजागरा मंगलवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर मिथिलांचल के हर नव विवाहित वर-वधु के घर उत्सवी माहौल का नजारा दिख रहा है. जहां वधु पक्ष के लोग डाला (भार) सांठने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं वर पक्ष के लोग भार संवारने की. परंपरा के […]
कोजागरा आज तैयारी पूरी बेनीपुर. मिथिलांचल का लोक पर्व कोजागरा मंगलवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर मिथिलांचल के हर नव विवाहित वर-वधु के घर उत्सवी माहौल का नजारा दिख रहा है. जहां वधु पक्ष के लोग डाला (भार) सांठने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं वर पक्ष के लोग भार संवारने की. परंपरा के अनुसार आश्विन पूर्णिमा कोजागरा के दिन वर (नव विवाहित युवक) का ससुराल से भेजे गये डाला भार से चुमान होगा तथा ससुराल से आये भार के रूप में मखाना को समाज के लोगों में बांटा जायेगा. इसको लेकर मखाना के भाव में काफी तेजी आ गया है. वहीं अन्य सामानों की खरीदारी को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है.