जीविकाकर्मियों ने किया वोटरों को जागरूक

जीविकाकर्मियों ने किया वोटरों को जागरूकघनश्यामपुर. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने और खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार को जीविकाकर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार भारती के नेतृत्व में नारी ज्योति, नारी जीवन जीविका संगठन जमालपुर के दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:58 PM

जीविकाकर्मियों ने किया वोटरों को जागरूकघनश्यामपुर. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने और खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार को जीविकाकर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार भारती के नेतृत्व में नारी ज्योति, नारी जीवन जीविका संगठन जमालपुर के दर्जनों महिलाएं इसमें शामिल थीं. समन्वयक कौशलेन्द्र कुमार पासवान ने अगुवाई की. यह रैली दुर्गा मन्दिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई और बैंक, मुस्लिम टोला, भुल्ली मुहल्ला, मकदमपुर होते हुए पुन; दुर्गा स्थान पहुंची. मौके पर मो.हिदयातुल्ला,जीविका मित्र रासो देवी, पिंकी देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.इधर,घनश्यामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी ऑगनवाड़ी केन्द्र की सेविकाओ ने सीडीपीओ डॉ.सुनिता कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. हाथ में तख्ती लिये वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है का एक स्वर से नारा लगाते हुए परियोजना कार्यालय से प्रखण्ड मुख्यालय,किसान भवन, थाना चौक,स्वास्थ केन्द्र,प्रतिनधि भवन होते हुए पुन; परियोजना कार्यालय पहुंचा.रैली में महिला पर्यवेक्षिका यशोधा कुमारी,दीपमाला,सुलेखा,सेविका भारती कुमारी,पुनम झा,रागनी कुमारी,सहित दर्जनों सेविका मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version