profilePicture

दो भाइयों की हत्या में नामजद चार अरोपित गिरफ्तार

दो भाइयों की हत्या में नामजद चार अरोपित गिरफ्तार फोटो- 13परिचय- गिरफ्तार अारोपितों के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य.दरभंगा. जाले थाना क्षेत्र के गर्री गांव में विगत 24 अक्टूबर को दो सगे भाइयों की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने चार अारोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें आजम बेग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:14 PM

दो भाइयों की हत्या में नामजद चार अरोपित गिरफ्तार फोटो- 13परिचय- गिरफ्तार अारोपितों के साथ एएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य.दरभंगा. जाले थाना क्षेत्र के गर्री गांव में विगत 24 अक्टूबर को दो सगे भाइयों की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने चार अारोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें आजम बेग के पुत्र तबरेज बेग, राजा बेग के पुत्र फहद बेग, शमीम बेग के पुत्र शमसीर बेग तथा स्व. लड्डू बेग के पुत्र अतिकुर बेग उर्फ गुड्डू शामिल है. तीन अन्य नामजद अच्छन बेग, शौकत बेग तथा रानू बेग अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना में इस्तेमाल बंदूक भी पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. गिरफ्तार अतिकुुर का कहना है कि घटना के दिन सुबह 9 बजे मृतक के एक परिजन साग लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के चौक पर उनसे हंसी मजाक होने लगी. इसके बाद वे घर चले गये. इसके बाद गांव का ही एक लड़का चांद ने फोन किया. अतिकुर के अनुसार वह तुतला कर बोलता है. मृतक के परिजनों ने समझा की वह गाली दे रहा है. इसके बाद वे चौक पर आ गये. दोनों ओर से बकझक होने लगी. बात मारपीट तक पहुंच गयी. इस दौरान अतिकुर के सिर पर चोट लग गयी. वह अपना इलाज कराने एक निजी क्लीनिक में चला गया. बावजूद मृतक के पिता के बयान पर सात लोगों को नामजद किया गया है. बयान के अनुसार रानू बेग के कहने पर अच्छन बेग एवं तबरेज बेग ने घर से बंदूक निकालकर गोली चलायी थी.

Next Article

Exit mobile version