23 नवंबर से होगी प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा
23 नवंबर से होगी प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा परिषद की बैठक में कई निर्णय दरभंगा. लनामिवि के परीक्षा परिषद की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. उक्त आयोजित बैठकमें स्नातक प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर से करने का निर्णय लिया […]
23 नवंबर से होगी प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा परीक्षा परिषद की बैठक में कई निर्णय दरभंगा. लनामिवि के परीक्षा परिषद की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. उक्त आयोजित बैठकमें स्नातक प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर से करने का निर्णय लिया गया. विधानसभा चुनाव को लेकर कई कॉलेज फिलहाल खाली नहीं है. इसलिए 23 नवंबर से परीक्षा के आयोजन का निर्णय पर सहमति बनी. परिषद की बैठक में मुख्य रुप से स्नातक प्रतिष्ठा पत्रों का मूल्यांकन पर विचार विमर्श किया गया. सदस्यों ने प्रतिष्ठा पत्रों का मूल्यांकन विवि में कराने का निर्णय लिया. वहीं इन पत्रों का मूल्यांकन संबंधित विभागाध्यक्ष के निर्देशन में विवि विभाग में ही कराया जायेगा. इसके लिए मूल्यांकन तिथि भी निर्धारित कर दी गयी. बताया जाता है कि 30 अक्टूबर से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है.आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजितदरभंगा. प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गणपति मिश्र के आकस्मिक निधन पर मिथिला शोध संस्थान में निदेशक डा. देवनारायण यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. डा. यादव ने डा. मिश्र के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया. इस अवसर पर डा. मित्रनाथ झा, प्रो. राजदेव प्रसाद, प्रकाश चंद्र झा, डा. योगेंद्र महतो आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अंत में दो मिनट का मौन रखा गया. मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयीदरभंगा. लनामिवि कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार के प्रात: 9 बजे जुबली हॉल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें कई पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्ष सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली जुबली हॉल से निकलकर अर्चना छात्रावास होते हुए हसन चौक पहुंची, फिर आयकर चौराहा होते हुए विवि परिसर स्थित जुबली हॉल वापस आयी. इस बीच कई जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं को मतदान से आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया. रैली में मौजूद प्रभारी कुलसचिव डा. श्याम चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व को बताते हुए इसका सदुपयोग बिना किसी भेदभाव के अपने विवेक से करने का सुझाव मतदाताआें को दिया. वहीं मतदान केंद्र पर जाने से पहले आवश्यक शर्त्तों को भी विस्तार से व्याख्या की.