राज्य सरकार ने लटकाया दीघा-पहलेजा रेलपुल पर परिचालन

राज्य सरकार ने लटकाया दीघा-पहलेजा रेलपुल पर परिचालन जाले. दीघा-पहलेजा रेल पुल का निर्माण पूरा हो जाने के बावजूद राज्य सरकार की उदासीनता से अब तक उस पुल पर रेलगाड़ी नहीं दौड़ पा रही है़ केन्द्र सरकार के अथक प्रयास के बाद उस पुल का निर्माण करवाकर उस पुल पर रेल इंजन को दौड़ाकर देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:21 PM

राज्य सरकार ने लटकाया दीघा-पहलेजा रेलपुल पर परिचालन जाले. दीघा-पहलेजा रेल पुल का निर्माण पूरा हो जाने के बावजूद राज्य सरकार की उदासीनता से अब तक उस पुल पर रेलगाड़ी नहीं दौड़ पा रही है़ केन्द्र सरकार के अथक प्रयास के बाद उस पुल का निर्माण करवाकर उस पुल पर रेल इंजन को दौड़ाकर देख लिया गया़ विस्थापन के मुद्दे को लेकर रेल प्रशासन द्वारा जब सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था तब राज्य सरकार द्वारा उसे उलझा दिया गया़ अगर राज्य सरकार विस्थापन के मुद्दे को नहीं उलझाती तो दीघा-पहलेजा रेल पुल पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाती़ इससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी भी घट जाती़ राज्य सरकार के जेहन में था कि विधान सभा चुनाव के पहले यदि रेल पुल चालू हो जायेगा तो इसका सारा श्रेय एनडीए को मिल जायेगा़ उक्त बातें मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही. वे रतनपुर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version