गामी ने कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
गामी ने कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो:::22परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार को बहेड़ी प्रखंड के कई पंचायतों में जन संपर्क किया. उन्होंने जोरजा पंचायत के नवटोल, लक्ष्मीपुर, जोरजा मखनाहा, रजखा, पहाड़पुर, लालपुर, चिल्हा, दिलावरपुर एवं निमैठी […]
गामी ने कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो:::22परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह विधायक अमरनाथ गामी ने मंगलवार को बहेड़ी प्रखंड के कई पंचायतों में जन संपर्क किया. उन्होंने जोरजा पंचायत के नवटोल, लक्ष्मीपुर, जोरजा मखनाहा, रजखा, पहाड़पुर, लालपुर, चिल्हा, दिलावरपुर एवं निमैठी पंचायत के निमैठी, गोरिगम्मा, चक्का सहित दर्जनों गांवों के मतदाताओं के घर-घर जाकर बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव रविन्द्र कुमार यादव, रामचन्द्र मुखिया, मिथलेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, रूद्रानंद सिंह, सुशील सिंह, जीतेन्द्र मांझी, सुशील सिंह, पप्पू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं उनके साथ मौजूद थे.