मृदुभाषी के लिए याद किये जायेंगे डॉ गणपति मश्रि

मृदुभाषी के लिए याद किये जायेंगे डॉ गणपति मिश्र दरभंगा. मिथिलांचल में चर्चित चिकित्सक गणपति मिश्र के निधन पर डीएमसीएच के लेक्चर थियेटर में शोकसभा आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. वे सफल चिकित्सक के साथ-साथ समाज में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

मृदुभाषी के लिए याद किये जायेंगे डॉ गणपति मिश्र दरभंगा. मिथिलांचल में चर्चित चिकित्सक गणपति मिश्र के निधन पर डीएमसीएच के लेक्चर थियेटर में शोकसभा आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. वे सफल चिकित्सक के साथ-साथ समाज में भी चर्चित थे. वे मृदुभाषी और लोगों के चहेते थे. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ बीके सिंह ने डॉ गणपति मिश्र के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. कहा कि वे मरीजों के साथ-साथ छात्रों के बीच भी काफी चर्चित थे. वे छात्रों को बड़े ही सरल भाषा में किसी भी प्रश्न का उत्तर देते थे. कॉर्डियोथेरेसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ आरआरपी सिन्हा ने कहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और कार्यशैली के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. इस मौके पर पैथोलॉजी विभाग के प्रो आरएनपी सिन्हा, पीएसएम विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ चितरंजन राय समेत अन्य डॉक्टरों ने उनकी प्रशंसा की. इसके पूर्व उनके चित्र पर पीजी छात्र और अन्य डॉक्टरों ने माल्यार्पण कर शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version