मॉक पोल के लिए 6.15 तक करें पोलिंग एजेंट का इंतजार

मॉक पोल के लिए 6.15 तक करें पोलिंग एजेंट का इंतजार प्रथम मतदान पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्नमतदान कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर लिया पोस्टल वोटिंग में हिस्सादरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण मिला. प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

मॉक पोल के लिए 6.15 तक करें पोलिंग एजेंट का इंतजार प्रथम मतदान पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्नमतदान कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर लिया पोस्टल वोटिंग में हिस्सादरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण मिला. प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारियों को सक्रिय सहयोग में उनकी भूमिका अहम है. कई कागजी कार्रवाई के अलावा मतदान प्रक्रिया में भी प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चौकन्ना रहना होगा. इवीएम संचालन से लेकर सीलिंग तक की प्रक्रिया को पुन: स्पष्ट करते हुए मास्टर ट्रेनरों ने कई अहम जानकारी दी. प्रशिक्षण में बताया गया कि इवीएम (कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट) लेते समय उसके सही काम करने की जांच आवश्यक हैं. दिये जाने वाले समय सामग्री उनके मतदान केंद्र के लिए ही है. उसे आवश्यक होना आवश्यक है. मॉक पोल के बारे में स्पष्ट किया गया कि यह मतदान प्रक्रिया का आवश्यक अंग है. सुबह 6.15 तक पोलिंग एजेंट का इंतजार करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच मॉल पोल कराया जाये. इससे इवीएम के सही संचालन की जानकारी मिलती है. मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि कम से कम 50 मॉक पोल होना आवश्यक है. इसमें नोटा सहित सभी उम्मीदवारों के पक्ष में समान वोट देना आवश्यक है तथा इसके बाद वोट की गिनती से मिलान करना है. प्रशिक्षकों ने हर हाल में वोटिंग के लिए निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने को अनिवार्य बताया. प्रशिक्षण के क्रम में मतदान अधिकारियों ने पोस्टल वोटिंग के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version