सपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान जाले. विस क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मोजीब रहमान समर्थकों के साथ सघन जनसंर्पक में जुटे हैं. बुधवार को सिंहवाडा प्रखंड के सनहपुर, राजो, भरबाड़ा के काजी मुहल्ला सहित कई गांव में मतदाताओं से पांच नवंबर को अपने पक्ष में वोट की अपील की. इस अवसर पर जिप सदस्य हबीबुल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:10 PM

सपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान जाले. विस क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मोजीब रहमान समर्थकों के साथ सघन जनसंर्पक में जुटे हैं. बुधवार को सिंहवाडा प्रखंड के सनहपुर, राजो, भरबाड़ा के काजी मुहल्ला सहित कई गांव में मतदाताओं से पांच नवंबर को अपने पक्ष में वोट की अपील की. इस अवसर पर जिप सदस्य हबीबुल्ला अंसारी,आमिर इकबाल, गुलाम मोजक्कीर खान, अबु फजल, राम ह्रदय राय सहित कई समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version