बॉयाटेक्नोलाजी के एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई नर्णिय
बॉयाटेक्नोलाजी के एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई निर्णय दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को बॉयोटेक्नोलाजी के एडवाइजरी काउंसील की बैठक हुई. इस बैठक में पिछले 22 जुलाई को आयोजित एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर कम असिस्टेंट […]
बॉयाटेक्नोलाजी के एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कई निर्णय दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को बॉयोटेक्नोलाजी के एडवाइजरी काउंसील की बैठक हुई. इस बैठक में पिछले 22 जुलाई को आयोजित एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर कम असिस्टेंट इंद्रदीप लाल दास, स्वीपर रामकृष्ण राम की सेवा को अगले 11 महीने तक संविदा पर विस्तार देने का निर्णय लिया गया. शिक्षक एवं कर्मियों को अवकाश से संबंधित बिंदुओं पर भी विमर्श हुआ जो उन्हें विभाग के द्वारा देय है. इसके अलावा एमएससी प्रथम सेमेस्टर 2015-17 एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर 2014-16 की परीक्षा की तिथि का निर्धारण पर भी विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया. वहीं एमएससी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा के आयोजन समेत प्रायोगिक वर्ग के लिए रसायन व ग्लासवेयर्स (प्रयोगशाला के लिए परखनली) की खरीददारी, पुस्तकालयों के लिए किताब आदि की खरीददारी पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में कुल सचिव डा. अजित कुमार सिंह, डा. केपी सिंहा सहित सभी विषयों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.