भगवान श्री जगन्नाथ की तीन मूर्ति समेत दानपेटी हुई चोरी
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के बरहेता से चोरों ने भगवान श्री जगन्नाथ की तीन मूर्तियों के साथ दानपेटी चुरा ली. मूर्तियों की कीमत लगभग 3 लाख बतायी जा रही है. वहीं दानपेटी में 25 से 30 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है. मुखिया विजय मंडल ने चोरी की घटना […]
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के बरहेता से चोरों ने भगवान श्री जगन्नाथ की तीन मूर्तियों के साथ दानपेटी चुरा ली. मूर्तियों की कीमत लगभग 3 लाख बतायी जा रही है. वहीं दानपेटी में 25 से 30 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है.
मुखिया विजय मंडल ने चोरी की घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. हालांकि थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए करते हुए कहा कि उन्हें आवेदन नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. वैसे मुखिया श्री मंडल, राम प्रसाद यादव, श्रवण मंडल, मो निर्मला देवी, गोनू मंडल, बलराम मंडल,
विनोद चौधरी सहित ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर से जुड़े लोगों की मिलीभगत से चोरी हुई है. लोगों ने कहा कि पुजारी बीती रात से ही गायब हैं. बुधवार की अहले सुबह जब लोग भगवान की मूर्ति को प्रणाम करने पहुंचे तो घटना का पता चला. यह है मामला. जानकारी के अनुसार बरहेता गांव स्थित रेंज प्लेटफाॅर्म के समीप भगवान श्री जगन्नाथ जी का मंदिर निर्माण कराया जा रहा था.
गत माह ही मंदिर निर्माण का विधिवत उद्घाटन वृंदावन से आये शास्त्रीजी महाराज के द्वारा किया गया था. भगवान श्री जगन्नाथ जी, राधा कृष्ण व बलराम की मूर्ति वृंदावन से लायी गयी थी. मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कारण तीनों मूर्तियों को बगल के हेलीपैड के एक कमरे में रखा गया था. वहां भगवान की पूजा-अर्चना व भोग लगाने के लिए कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हिरणी गांव निवासी रामानंद झा को पंडित के रूप में रखा गया था. ग्रामीणों के अनुसार पंडित श्री झा एक सप्ताह के लिए अपने घर गये थे. मंगलवार के दिन करीब 11 बजे श्री झा मंदिर पर आये.