अमरनाथ गामी ने मांगे लोगों से वोट
अमरनाथ गामी ने मांगे लोगों से वोटदरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने बुधवार को भच्छी पंचायत के उज्जैना, मौलवी टोला, भच्छी, बनौल तथा बिठौली पंचायत के बिठौली एवं नवटोलिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास में उन्होंने किसी […]
अमरनाथ गामी ने मांगे लोगों से वोटदरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने बुधवार को भच्छी पंचायत के उज्जैना, मौलवी टोला, भच्छी, बनौल तथा बिठौली पंचायत के बिठौली एवं नवटोलिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास में उन्होंने किसी तरह का कोई भेद भाव नहीं किया. सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर विकास किया. बिहार का विकास नीतीश कुमार ही कर सकते हैं और उन्होंने दस साल में जितना विकास किया और लोगों को देश विदेश में मान सम्मान दिलाया वैसा कभी नहीं हुआ था. उन्हें फिर से सीएम बनाने के लिए मुझे सहयोग करें. इस दौरान उनके साथ जदयू के जिला महासचिव रविन्द्र कुमार यादव, रामचन्द्र मुखिया, पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया अरूण कुमार यादव, दिलीप यादव, ई़ दिनेश यादव, चन्द्रिका लाल देव, विन्देश्वर राम, राम उद्गार लाल देव, जोगी दास, राम नारायण मंडल, अरूण सहनी, बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश मंडल, पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत यादव, भागवत शर्मा, सुनील राय, राधे मंडल, राम सेवक मंडल, राधा रमण मंडल, दिलीप यादव, जीतेन्द्र मांझी राम उद्गार लाल देव, वैद्यनथ राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.