लोहिया के शिष्य आज कांग्रेस की गोद में : जेटली
सिंहवाड़ा/जाले : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया को गुरु मान कर जिस कांग्रेस के विरोध में अपनी राजनीति शुरू की थी, आज उसी कांग्रेस के साथ हो गये. राहुल और सोनिया गांधी की गोद में वे जा बैठे़ भाजपा […]
सिंहवाड़ा/जाले : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया को गुरु मान कर जिस कांग्रेस के विरोध में अपनी राजनीति शुरू की थी, आज उसी कांग्रेस के साथ हो गये. राहुल और सोनिया गांधी की गोद में वे जा बैठे़ भाजपा पर आरक्षण हटाने की साजिश करने का आरोप लगानेवाले नीतीश कुमार को यह बात याद होनी चाहिए कि भाजपा ने मंडल कमीशन के समर्थन में वोट दिया था, जबकि संसद में सबसे कम बोलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने आरक्षण के विरोध में ढाई घंटे तक अपनी बातें रखी थी.
बुधवार को रामपुरा के एमबीडी इंटर कॉलेज मैदान में सभा में जेटली ने कहा, एनडीए-1 वन की सरकार में कम सीटों पर जीत कर विधानसभा में आने के बावजूद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुरसी ससम्मान दी थी.लेकिन, पांच साल चलने के बाद एनडीए-2 में इन्होंने खुद 140 सीटें ले लीं और भाजपा को 100 सीटें दे दीं. आज महागंठबंधन ने उन्हें अपनी औकात पर लाकर रख दिया़ उनके हिस्से में मात्र एक सौ सीटें ही मिली़ं बिहार में विकास की बात करनेवाले कभी भी लालू प्रसाद के साथ रह कर विकास नहीं कर सकते़
केंद्रीय वित्त मंत्री ने जाले विधानसभा क्षेत्र की उपस्थित जनता से कहा कि सूबे में एक ऐसी सरकार बनाएं, जो प्रधानमंत्री से लड़ाई के बदले उनके साथ मिल कर बिहार का विकास कर इसे अगली पंक्ति में लाकर खड़ा करे़ मजदूरों को काम, छात्रों को शिक्षा, रोगियों को समुचित इलाज एवं दवाइयां दे और बिहार के नौजवानों को रोजगार दे. उन्होंने जात-पांत से ऊपर उठ कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरणों में जनता ने महांगठबंधन को झाड़ू लगा कर साफ कर दिया है़
अब चौथे और पांचवें चरण में अब पोछा लगा कर इसके समूल को नष्ट कर दें. सभा को राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा, उत्तरप्रदेश के बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, महिला मोरचा के प्रदेश मंत्री सजल झा, विधानसभा के प्रभारी संजीव बलिदानी, महिला मोरचा की जिला मंत्री अंजनी निषाद और कानपुर के कविराज सतीश मकीजा ने भी संबोधित किया़