10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश अब कभी नहीं बन सकते सीएम : उमा

नीतीश अब कभी नहीं बन सकते सीएम : उमामहागंठबंधन रच रही धर्म के आधार पर आरक्षण की साजिशफोटो- फारवार्डेडपरिचय-केवटी. तिरंगा के लिए अपना सिर भी चढ़ाना पड़े तो उससे पीछे नहीं हटूंगी. मुख्यमंत्री की कुरसी तो काफी छोटी चीज है. तिरंगा की शान गाय, गरीब व नारी के लिए सेवा में मर भी जाउंगी तो […]

नीतीश अब कभी नहीं बन सकते सीएम : उमामहागंठबंधन रच रही धर्म के आधार पर आरक्षण की साजिशफोटो- फारवार्डेडपरिचय-केवटी. तिरंगा के लिए अपना सिर भी चढ़ाना पड़े तो उससे पीछे नहीं हटूंगी. मुख्यमंत्री की कुरसी तो काफी छोटी चीज है. तिरंगा की शान गाय, गरीब व नारी के लिए सेवा में मर भी जाउंगी तो कोई गम नहीं. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने प्रखंड के बाढ़ पोखर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि राजा भगीरथ के बाद नरेंद्र मोदी ही दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने गरीबों और गंगा के लिए कार्य शुरू किया है. 20 हजार करोड़ रुपया सिर्फ गंगा नदी को अविरल, निर्मल बनाने के लिए दिया. महज तीन वर्षों में कार्यों को संपन्न भी करना है. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि जीवन में अब मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार थे तो राज्य में राम राज्य था. वहीं जब लालू के संग गये तो जंगलराज टू शुरू हो गया. 2005 के हीरो नीतीश कुमार 2015 में जीरो बनकर रह गये है. वर्ष 2025 तक नरेंद्र मोदी के विकास रथ के पहिये को कोई नहीं रोक सकता. भाजपा कभी भी दलित आरक्षण विरोधी नहीं रही.उन्होंने स्थानीय राजग प्रत्याशी को चौथी बार विजयी बनाने को आह्वान किया. प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण दिये जाने की साजिश रची जा रही है. विकास के लिए अवश्य मतदान कर राजग प्रत्याशी को विजयी बनायेें. राज्य सभा के सांसद आरके सिंहा ने कहा कि लालू जी चरवाहा विद्यालय खोलकर जनता को चरवाहा तो नहीं बना पाये मगर अपने दो पुत्रों को अवश्य चरवाहा बना डाला. महागंठबंधन दलित आरक्षण विरोधी है. चुनावी सभा को मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, संचालन विनोद गामी एवं धन्यवाद ज्ञापन लोजपा अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने किया. तारडीह. सुश्री भारती ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह के मछैता स्थित बेसिक स्कूल मैदान पर भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें