सहनी शोध संस्थान ने किया प्रेरित
सहनी शोध संस्थान ने किया प्रेरितदरभंगा. सहनी शोध संस्थान के निदेशक डॉ हरिश्च्रदं सहनी के नेतृत्व में गोढ़ियारी, सिमरा नेहालपुर, तेलिया पोखर, मोरो, बिसौल आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कई गांवों मेंं नुक्कड़ सभाएं भी की, जिसमें सत्यनारायण सहनी, बैद्यनाथ सहनी, भोला सहनी, विनोद […]
सहनी शोध संस्थान ने किया प्रेरितदरभंगा. सहनी शोध संस्थान के निदेशक डॉ हरिश्च्रदं सहनी के नेतृत्व में गोढ़ियारी, सिमरा नेहालपुर, तेलिया पोखर, मोरो, बिसौल आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कई गांवों मेंं नुक्कड़ सभाएं भी की, जिसमें सत्यनारायण सहनी, बैद्यनाथ सहनी, भोला सहनी, विनोद सहनी, रामप्रवेश यादव, रामउदार यादव, रश्मि सहनी, रेखा सहनी आदि शामिल थीं.