केंद्र की नीति किसान विरोधी : प्रकाश करात

केंद्र की नीति किसान विरोधी : प्रकाश करात17 माह में एक वादा भी पूरा नहींफोटो- 9परिचय- सभा को संबोधित करते माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात.बहादुरपुर. मिथिला की जनता हमेशा संघर्षशील रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्र व राज्य की सरकार पूरी ताकत के साथ राजनीति कर रही है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:05 PM

केंद्र की नीति किसान विरोधी : प्रकाश करात17 माह में एक वादा भी पूरा नहींफोटो- 9परिचय- सभा को संबोधित करते माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात.बहादुरपुर. मिथिला की जनता हमेशा संघर्षशील रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्र व राज्य की सरकार पूरी ताकत के साथ राजनीति कर रही है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब विरोधी नीति अपना रही है. लेाकसभा चुनाव के 17 माह पूर्व नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनने के बाद किसानों के हित में मुद्दा उठाया जायेगा. उक्त बातें माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कही. वे बहादुरपुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी श्याम भारती के समर्थन में विरनियां चौक पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान व गरीब मजदूरों सहित कई मुद्दों को लेकर लाल झंडा हमेशा से लड़ाई करता आ रहा है और किसानों के हित में आगे भी अपनी लड़ाई जारी रखेगा. पूर्व राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा प्रत्याशी श्याम भारती संघषशील रहे हैं. मंच संचालन माकपा के हृदय नारायण यादव ने किया. सभा को ललन चौधरी, गणेश, प्रत्याशी श्याम भारती ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version