बिजली व सड़क को ले कोठरावासियों ने किया प्रदर्शन

बिजली व सड़क को ले कोठरावासियों ने किया प्रदर्शन वोट बहिष्कार की चेतावनीफोटो. 14परिचय. प्रदर्शन में शामिल कोठरा के ग्रामीण. बहेड़ी. हथौड़ी उतरी पंचायत के कोठरा गांव में लोगों ने बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. सुदूर देहात में अवस्थित इस गांव के आजादी के बाद भी बिजली एवं मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:20 PM

बिजली व सड़क को ले कोठरावासियों ने किया प्रदर्शन वोट बहिष्कार की चेतावनीफोटो. 14परिचय. प्रदर्शन में शामिल कोठरा के ग्रामीण. बहेड़ी. हथौड़ी उतरी पंचायत के कोठरा गांव में लोगों ने बिजली एवं सड़क की समस्या को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. सुदूर देहात में अवस्थित इस गांव के आजादी के बाद भी बिजली एवं मुख्य सड़क से नहीं जुड़ने को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बीडीओ को वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने कहा कि ढिबरी युग में जीवन-यापन कर रहे इस गांव के लोगों को बराबर नदी से निकलने वाले जहरीले कीड़े एवं खतरनाक जानवरों का खतरा बना रहता है. यदि इस गांव में बिजली की सुविधा मिलती तो यहां के लोग कुछ राहत महसूस करते, वहीं इस गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने में लोगों को कच्ची सड़क से गुजरना पड़ रहा है, जिस कारण लोगों को बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शन में स्थानीय मुखिया हरेकृष्ण मंडल, पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव मंडल, पूर्व मुखिया शंम्भु राय, लाल बाबू मंडल, विशाल ठाकुर, राधाकृष्ण सिंह, कमलू मुखिया सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version