17 नियोजित शक्षिक होंगे पदमुक्त
17 नियोजित शिक्षक होंगे पदमुक्त दरभंगा. फर्जी प्रमाण-पत्र पर बहाल 17 नियोजित शिक्षकों को पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. जांच में इनके प्रमाण-पत्रों में गड़बड़ी पायी गई थी. सभी शिक्षक गौड़ाबौराम प्रखंड के हैं. स्थापना कार्यालय से देश जारी कर फर्जी तरीके से नियुक्त इन शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताते […]
17 नियोजित शिक्षक होंगे पदमुक्त दरभंगा. फर्जी प्रमाण-पत्र पर बहाल 17 नियोजित शिक्षकों को पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. जांच में इनके प्रमाण-पत्रों में गड़बड़ी पायी गई थी. सभी शिक्षक गौड़ाबौराम प्रखंड के हैं. स्थापना कार्यालय से देश जारी कर फर्जी तरीके से नियुक्त इन शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताते हुए पदमुक्त करने को कहा है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी तत्कालीन स्थापना डीपीओ अब्दुल सलाम ने फर्जी प्रमाण पत्र पर दर्जनभर शिक्षकों के नियुक्ति की सम्पुष्टि बिहार बोर्ड से की थी. बावजूद इन शिक्षकों के पदस्थापन का स्थल चिह्नित नहीं हो पाया था. हालांकि इन शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई के लिए बीडीओ को लिखा गया था.