नीतीश-लालू के राज में नहीं लगे कारखाने : चिराग फोटो:::::::20,21परिचय : सभा को संबोधित करते लोजपा सांसद चिराग पासवान, सभा में मौजूद भीड़. कुशेश्वरस्थान पूर्वी : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार के 25 वर्षों के शासनकाल में बिहार में एक भी कल-कारखाने नहीं खुले. इस वजह से बिहार के नौजवानों का दूसरे राज्यों में पलायन हो रहा है. वे कुशेश्वरस्थान उच्च विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार का चुनाव विकास बनाम विनाश के आधार पर हो रहा है. इस बार बिहार की जनता दोनों नेताओं से जगह जगह हिसाब मांग रही है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार का विश्व में डंका बज रहा है. बिहार के विकास के लिए यहां भी एनडीए की सरकार बनायें. उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को जिताने की भी अपील की. सभा की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय राय व संचालन वैजनाथ दास ने किया. सुनरति रंजन दास, मनिकान्त झा ,कृष्ण कान्त राम, उमाशंकर साह, महेन्द्र पोद्दार, भोला मुखिया, प्रमेश्वर पोद्दार, जरुल पासवान उर्फ शत्रुघ्न पासवान, रमेश पासवान समेत अन्य ने भी संबोधित किया.
नीतीश-लालू के राज में नहीं लगे कारखाने : चिराग
नीतीश-लालू के राज में नहीं लगे कारखाने : चिराग फोटो:::::::20,21परिचय : सभा को संबोधित करते लोजपा सांसद चिराग पासवान, सभा में मौजूद भीड़. कुशेश्वरस्थान पूर्वी : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार के 25 वर्षों के शासनकाल में बिहार में एक भी कल-कारखाने नहीं खुले. इस वजह से बिहार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है