पीएम : यातायात की हुई नई व्यवस्था

पीएम : यातायात की हुई नई व्यवस्था 2 नवंबर की सुबह 8 बजे से बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक डीएम व एसएसपी ने राज मैदान का किया मुआयना लिया तैयारी व सुरक्षा प्रबंध का जायजा फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- सुरक्षा का जायजा लेते डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी व अन्य अधिकारीगण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:59 PM

पीएम : यातायात की हुई नई व्यवस्था 2 नवंबर की सुबह 8 बजे से बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक डीएम व एसएसपी ने राज मैदान का किया मुआयना लिया तैयारी व सुरक्षा प्रबंध का जायजा फोटो संख्या- 02 व 03परिचय- सुरक्षा का जायजा लेते डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी व अन्य अधिकारीगण व बेरिकेटिंग की तैयारी में जुटा मजदूर. दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. आयोजन स्थल की तो पूरी किलाबंदी की ही जायेगी, साथ ही पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. इस दौरान सुरक्षा के नजरिये से बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. जिला पुलिस महकमा ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है. सुबह 8 बजे से ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. सिटी एसपी हरकिशोर राय के अनुसार मुजफ्फरपुर व मधुबनी-झंझारपुर की ओर से आनेवाली बड़े वाहनों को दिल्ली मोड़ से ही न्यू बस स्टैंड भेज दिया जायेगा. वहीं समस्तीपुर की ओर से आनेवाले वाहनों को लहेरियासराय हजमा चौराहा व टावर पर रोक दिया जायेगा. बहेड़ा, कुशेश्वरस्थान मार्ग से आनेवाली बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. बीएमपी 13 के पास ही सभी गाड़ियों को रोक दिया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. पुलिस बल के साथ ही अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इधर छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए सीएम लॉ कॉलेज व बहुद्देश्यीय भवन परिसर का चयन किया गया है. राज मैदान स्थित सभा स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस परिसर में किसी भी वाहन के प्रवेश को वर्जित किया गया है. सभा समाप्त होने तथा प्रधानमंत्री के दरभंगा मुख्यालय छोड़ने के पश्चात जब सभा की भीड़ छंट जायेगी, तब जाकर यातायात व्यवस्था को पूर्ववत किया जायेगा. इधर शुक्रवार को सभा स्थल की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में अधिकारियों का दल राज मैदान पहुंचा. वहां हो रहे मंच निर्माण व बैरिकेडिंग का जायजा लिया. साथ ही पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में रखे जाने को लेकर पीएमओ से आये विशेष अधिकारी के साथ समीक्षा की. इस दौरान कई निर्देश भी दिये. उनके साथ एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सिटी एसपी हरकिशोर राय सहित अन्य पदाधिकारी मुस्तैद थे. इधर बैरिकेडिंग व नये मंच का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. ज्ञातव्य हो कि दो नवंबर को दोपहर एक बजे श्री मोदी की जनसभा प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version